भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गुरुवार को अगस्त 2024 की मोनेटरी पॉलिसी जारी की. इसमें रेपो रेट को लगातार 9वीं बार पहले जैसा यानी 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया. इसी दौरान आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने यूपीआई पेमेंट को लेकर एक बड़े फैसले का ऐलान किया. केंद्रीय बैंक ने यूपीआई से किए जाने वाले टैक्स पेमेंट की लिमिट (UPI Tax Payment Limit) को 1 लाख से बढ़ाकर अब 5 लाख रुपए करने का प्रस्ताव रखा है. आखिर में इससे किसे और कैसे फायदा होगा?
#RBI #MonetaryPolicy #RBIMPCmeeting #ShaktikantaDas #RBICreditPolicy #Loan #EMI #RepoRate #UPI #Taxpayment
~PR.147~HT.336~GR.121~ED.70~